फर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सरकारी मशीनरी सक्रिय हो गई है, लेकिन मोहम्मदाबाद क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों के मैला ढोने एवं शुष्क शौचालय समाप्त न किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
सफाई कर्मचारी आंदोलन के संयोजक कृष्ण गोपाल द्वारा जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि मैला प्रथा उन्मूलन अधिनियम लागू होने के बावजूद जिले के कई गांवों में मैला ढुलवाने का कार्य जारी है। ब्लाक मोहम्मदाबाद के ग्राम दनिया मानपुर व राजा रामपुर मेई में लगभग 200 शुष्क शौचालय अभी तक ध्वस्त नहीं किए गए हैं। दबंग लोग सफाई कर्मचारियों से मैला ढुलवा रहे हैं। ज्ञापन के अनुसार ग्राम दनिया मानपुर में सफाई कर्मी सुखरानी, वीना, रामवती, क्रांती, बबिता, अनीता, सकुना देवी व राजा रामपुर मेई में जमुना देवी, रिंकू देवी, पूजा, बबिता व लक्ष्मी मैला ढोने का कार्य कर रही हैं। ज्ञापन में मैला ढुलवाने वालों का भी उल्लेख किया गया है।