नई दिल्ली|| गोल्ड फ्लेक, विल्स नेवीकट, क्लासिक, फोर स्क्वायर जैसी कंपनियों ने सिगरेट एवं बीडी का उत्पादन बंद कर दिया है।
कंपनियों ने सिगरेट पैकेट पर छपने वाली चित्र सम्बन्धी चेतावनी के अनिवार्य प्रकाशन को लेकर अनिश्चिता के कारण बन्द कर दिया है। आईटीसी ने कहा कि सरकारी निर्देशों के अनुसार दिसंबर 2010 से सिगरेट व तंबाकू उत्पादों के पैकेटों पर नई चेतावनी जारी करनी थी, मगर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह साफ नही हुआ कि वो चेतावनी किस प्रकार की होगी।
उन्होंने कहा कि जब तक चेतवानी कैसी होगी, इसका सही पता नही चल पाता तब तक सिगरेट का उत्पादन बंद रहेगा।