फर्रुखाबाद : जीआरपी ने आरपीएफ के तीन सिपाहियों समेत चार के खिलाफ रेलवे स्टेशन पर युवक से मारपीट और जातिसूचक शब्द कहने का मुकदमा दर्ज किया है। घायल का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शहर कोतवाली के गांव देवरामपुर निवासी अरविंद दोहरे(28) देर रात रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने बुक स्टाल पर खाना खा रहे युवक श्रीश शुक्ला से सब्जी मांगी। श्रीश ने सब्जी देने से इनकार कर दिया, जिस पर अरविंद ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के सिपाहियों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह वह यात्रियों से उलझ गया। यात्रियों ने उससे मारपीट कर दी। अरविंद ने बताया कि वह दिल्ली न्यायालय में कर्मचारी है। उसने सिपाहियों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया।
जीआरपी थाने के दीवान रामकिशन ने अरविंद से तहरीर लिखवाकर आरपीएफ सिपाही जगदीश, मेजर व मिश्रा एवं श्रीश शुक्ला के खिलाफ मारपीट व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया।
जीआरपी के कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पाल ने बताया कि युवक के चोट अधिक लगी थी। उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मुकदमे की विवेचना सीओ कासगंज ज्ञानेंद्र सिंह करेंगे। श्रीश शुक्ला को पूछताछ के लिए बैठाया गया है।
आरपीएफ चौकी प्रभारी आरपी सिंह के मुताबिक जीआरपी ने झूठा मुकदमा दर्ज किया है। उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। आरपीएफ के आरोपी सिपाही ड्यूटी पर थे। अरविंद के साथ कोई मारपीट नहीं हुई। यात्रियों ने बताया कि अरविंद खुद ही दीवार में सिर मार रहा था। वह नशे में था।