श्रीनगर पर एक और आफत, पेट्रोल-डीजल खत्म

Uncategorized

jmbhukashmirश्रीनगर: जम्मू कश्मीर में बाढ़ और बारिश ने तबाही मच रखी है। लाखों लोग अब भी वहां फंसे हुए हैं। ऐसे हालात में श्रीनगर के लोगों पर एक और आफत आ गई है। शहर में पेट्रोल और डीजल खत्म हो गया है। यहां बिजली सप्लाई भी पूरी तरह से ठप हो गई है। लोग किसी से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। उनतक राहत पहुंचाना भी मुश्किल हो रहा है।

बिजली सप्लाई ठप
कश्मीर में बिजली सप्लाई ठप है। लाखों लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं। अस्पतालों का बुरा हाल है, बिजली ना होने की वजह से मरीजों के इलाज में काफी दिक्कत आ रही है। लोग अस्पताल तो पहुंच रहे हैं, लेकिन उनका इलाज नहीं हो पा रहा है। अस्पताल के हालत भी बदतर हो गए हैं।
कई इलाकों से संपर्क नहीं
जब राजधानी श्रीनगर का ये हाल है तो बाकि इलाकों की बदहाली का अंदाजा लगाया जा सकता है। दक्षिण कश्मीर से तो संपर्क ही नहीं हो पा रहा है। अभी तक ये पता नहीं चल पा रहा है कि वहां कितने लोग फंसे हुए हैं। बिना बिजली पानी के लोगों के लिए एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा है। लोगों को फोन भी काम नहीं कर रहा है जिससे किसी का संपर्क नहीं हो पा रहा है।