लखनऊ. 72 हजार 825 प्राथमिक अध्यापकों की लंबे अरसे से लटकी भर्ती प्रक्रिया मंद गति से ही सही लेकिन ढर्रे पर आ गई है। पहली काउंसिलिंग भी कुछ हो हल्ला के बाद निपट गई। इसमें सात हजार अभ्यर्थियों ने अपने डॉक्यूमेंट जमा करके अपनी सीट लॉक करवा दी है। बाकी बची सीटों के लिए फिर से मेरिट लिस्ट जरी की जाएगी। दूसरी काउंसिलिंग की डेट मंगलवार तक घोषित हो जाने की संभावना है। यह जानकारी एससीईआरटी के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने दी।
पिछले हफ्ते रविवार को पूरी हुई पहली काउंसिलिंग प्रक्रिया में सिर्फ सात हजार अभ्यर्थियों ने अपने डॉक्यूमेंट जमा किए। बताते चलें कि मायावती सरकार ने साल 2011 में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को ध्यान में रखते 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षक की भर्ती की घोषणा की थी। इसके लिए जिलावार सीटों की घोषणा करके सभी अभ्यर्थियों से जिलेवार आवेदन मांगे गए थे।
65 हजार सीटों के लिए होगी दूसरी लड़ाई
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के एक अधिकारी ने बताया की इस बार लगभग 65 हज़ार बची सीटों के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी। दूसरी काउंसिलिंग के बाद बची सीटों के लिए फिर अगली काउंसिलिंग करवाई जाएगी। यह प्रक्रिया तब तक चलेगी जबतक सभी सीटों की भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती।
लग सकता है छह महीने का समय
नाम न छापने की शर्त पर सूबे के एक जिम्मेदार अधिकारी ने बताया की इस भर्ती में जिस तरह की प्रकिया अपनाई गयी है उस तरीके से लगभग छः महीन का समय लग सकता है। क्योंकि प्रत्येक अभ्यर्थी ने कम से कम 40 से 50 जिलों से आवेदन किए हैं। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों के टीईटी में प्राप्तांक कम थे। उन्होंने 60-65 जगह से आवेदन डाले हैं और कुछ ने तो हर शहर से आवेदन डाले है। इस परिस्थिति में सबसे पहले हाई मेरिट वाले अपनी सुविधा के अनुसार अपनी सीट चुनना चाहते है। इसलिए वे अभी अपनी सीटें ड्राप कर रहे हैं।