4 नए राज्यपालों के नाम तय, सरकार जल्द करेगी ऐलान!

Uncategorized

Kalyan Singhनई दिल्ली। सूत्रों के मुताबिक चार नए राज्यपालों के नाम तय हो गए हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह, वजुभाईवाला, विद्यासागर राव और मृदुला सिन्हा को राज्यपाल बनाया जा सकता है। तमाम कयासों के बाद महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और गोवा के राज्यपालों के नाम की घोषणा हो गई है।

इसके तहत बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह राजस्थान के राज्यपाल होंगे, जबकि वजुभाईवाला कर्नाटक के, विद्यासागर राव महाराष्ट्र और मृदुला सिन्हा गोवा के राज्यपाल होंगे। गृह मंत्रालय ने राज्यपालों के नाम की सूची राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेज दी है।

इस बीच केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित ने भी सोमवार सुबह गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। समझा जा रहा है कि शीला की यह मुलाकात मोदी सरकार की उस मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत यूपीए कार्यकाल में नियुक्त किए गए राज्यपालों को हटाने की कवायद जारी है।

इससे पहले रविवार को मिजोरम तबादला होने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन ने इस्तीफा दे दिया था। गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली ने महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार ले लिया है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]