फर्रुखाबाद: बीते लगभग एक वर्ष पहले उपचार के दौरान कानपुर से भागे 72 वर्षीय वृद्ध कैदी नरेश यादव का शव एटा जनपद में पड़ा मिला है| जानकारी होने पर परिजन उसके शव को घर लेकर पंहुचे तो पुलिस ने राहत की साँस ली| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है|
थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला ढुइयां निवासी 72 वर्षीय नरेश यादव का बीते 18 मार्च 2013 को कानपुर हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा था| उसी दौरान कैदी नरेश चकमा देकर फरार हो गया था| तब से पुलिस कैदी नरेश की तलाश कर रही थी| कैदी के पुत्र प्रेम सिंह के अनुसार जनपद एटा के ग्राम दाडा निवासी उसके जीजा दिनेश कुमार ने पिता नरेश का शव पड़े होने की सूचना दी।थाना कम्पिल के ग्राम करनपुर के मूल निवासी नरेश चन्द्र को हत्या के मुकद्दमेें में वर्ष 1980 में आजीवन सजा हो गई थी।
परिजन शव लेकर अपने ग्राम ढुइयां पंहुचे और थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी| जानकारी होने पर नायब तहसीलदार चूडामणि व बीबीगंज चौकी प्रभारी इंचार्ज जगमोहन भदौरिया मौके पर पंहुचे| वही पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| बताते चले की नरेश के साथ उसके भाई जगपाल, श्याम, भारत पर भी इसी हत्याकांड में मुकदमा दर्ज किया गया था| यह सभी आरोपी अभी फरार है| वही भारत की मौत हो चुकी है|