बदायूं|| चुनाव तो खत्म हो गये लेकिन चुनावी रंजिश का दौर शुरू हो गया। इसी रंजिश के कारण मंगलवार को दबंगों ने एक वृद्ध की मूंछे उखाड़ ली तथा उसके साथ मारपीट की।
बदायूं क्षेत्र के भुड़ेली गांव से रामनाथ यादव प्रधानी का चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गया। रामनाथ कई दिनों से यह रंजिश रखा था कि गांव के ही बाल किशन (60) ने उसे वोट नहीं दिया। मंगलवार को खलीलपुर गांव का धर्मपाल यादव बालकिशन को घर से बुला लाया। बताते है कि जब बालकिशन नेता गांव की पुलिया के पास पहुंचे तभी घात लगाये बैठे रामनाथ यादव, जंगी सिंह व रामनिवास ने बालकिशन को पकड़ लिया। पहले उसे बंदूकों की बटों से पीटा गया। इसके बाद उसकी मूंछें उखाड़ ली। बाल किशन चीख पुकार रहा था लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं था। बालकिशन से जब दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ तो वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
इधर कुछ देर बाद गांव के सिपट्टर व हरिद्वारी वहां से गुजरे तो उन्होंने बाल किशन को बेहोश पड़ा देखा। वह उसे उठा कर गांव ले गये। प्रभारी इंस्पेक्टर एबी सैफी ने बताया कि तहरीर मिल गयी है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।