बीएसएनएल ने अपने सभी लैंडलाइन ग्राहकों के लिए एसटीडी का झंझट खत्म कर लोकल और एसटीडी की दर एक समान कर दी है। अब बीएसएनएल के लैंडलाइन ग्राहक बुधवार से देश में किसी भी नेटवर्क के लैंडलाइन पर लोकल दर पर बात कर सकेंगे। इसके लिए ग्राहक को अपने टैरिफ प्लान के अनुरूप प्रति तीन मिनट 80 पैसे से लेकर 1.20 पैसे का भुगतान करना होगा।
केंद्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि बीएसएनएल देश के लोगों की अपनी दूरसंचार कंपनी है। ऐसे में लोगों की अपेक्षा पर खरा उतरने के साथ ही बीएसएनएल पर ऐसे पैकेज लाने की जिम्मेदारी भी है जो लोगों की जेब के अनुकूल हो। इसी प्रयास के तहत यह कदम उठाया गया है। पायलट ने कहा कि यह सेवा 1 दिसंबर से प्रभावी होगी।
बीएसएनएल की नई योजना के मुताबिक लोकल व एसटीडी की पल्स दर एक समान होगी। पहले जहां एसटीडी की पल्स दर प्रति मिनट और लोकल की पल्स दर प्रति तीन मिनट के हिसाब से चार्ज होती थी। अब लोकल व एसटीडी दोनों कॉल्स की पल्स प्रति तीन मिनट की दर से चार्ज होगी। इस तरह बीएसएनएल के ग्राहकों को सस्ती दर पर बातचीत सुलभ होगी। हालांकि यह सेवा विशेष योजना के तहत आवंटित फोन के साथ ही पीसीओ पर लागू नहीं होगी।