पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से शादी करना चाहते थे शशि थरूर!

Uncategorized

shashi tharurनई दिल्ली: कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है। सुनंदा की मौत पर से अभी पर्दा पूरी तरह से उठा नहीं है। यह अभी रहस्य ही है कि सुनंदा की मौत कैसे हुई। क्या सुनंदा ने आत्महत्या की थी और उनकी हत्या कर दी गई?

एक हिंदी समाचार चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक सुनंदा पुष्कर की मौत से जुड़े कुछ बयानों के आधार पर यह दावा किया गया है कि शशि थरूर पाकिस्तानी महिला पत्रकार मेहर तरार से शादी करना चाहते थे। इसके लिए शशि थरूर सुनंदा को तलाक देने वाले थे।

रिपोर्ट के मुताबिक सुनंदा की मौत से पहले वर्ष 2013 जून में शशि थरूर और मेहर तरार दोनों दुबई में मिले थे। जहां दोनों तीन दिन तक एक साथ रहे थे। तभी से सुनंदा काफी परेशान रह रही थीं। उन्होंने इस परेशानी को लेकर अपने करीबी लोगों से भी चर्चा की थी।

हिंदी समाचार चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, थरूर और पाक महिला पत्रकार भारत में होने वाले आम चुनाव के बाद शादी करने वाले थे। लेकिन, सुनंदा की मौत के बाद मामला गड़बड़ हो गया। सुनंदा के कुछ नजदीकी लोगों और दोस्तों ने इस मामले में अहम बयान दिए हैं। इन बयानों में सुनंदा की दोस्त पत्रकार नलिनी सिंह और नौकर नारायण सिंह के बयान सबसे अहम बताए जा रहे हैं।

मरने से एक दिन पहले सुनंदा ने अपनी दोस्त नलिनी सिंह को फोन पर बताया कि शशि थरूर का इरादा मेहर तरार से शादी करने का है। दोनों की शादी 2014 के आम चुनाव के बाद होने वाली थी। सुनंदा ने नलिनी सिंह से कहा था कि उसने तरार और थरूर के बीच एक मैसेज ऐसा भी देखा है जिसमे तरार ने कहा था कि वह अब थरूर के बिना नहीं रह सकती।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]