फर्रुखाबाद: गंगा में लगातार पानी बढ़ने से निचले इलाको में जलभराव होने लगा है| जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने बाढ़ प्रभावित इलाको में स्थापित की गयी चौकियों का जायजा लिया| जिलाधिकारी के साथ तहसीलदार सदर, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग और एडीएम भी मौजूद रहे|
बढ़पुर के ढीलावली, कटरी नीवलपुर, मड़ैया इलाके में स्कूलों में स्थापित बाढ़ राहत चौकियों पर पहुंच कर डीएम ने जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए| तहसीलदार सदर आरपी चौधरी ने डीएम को इन इलाको के बारे में विस्तृत जानकारी दी| प्रधान और कोटेदारों को बढ़ के समय गाव वालो की हर प्रकार की मदद करने की ताकीद की| [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]