लखनऊ: अपनी सक्रियता को लेकर चर्चित सूबे के कार्यवाहक राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी ने सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीरें लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि राज्य सरकार के तमाम कार्यालयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र नहीं लगे हैं। वहीं, कई दफ्तरों में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फोटो भी नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि प्रमुख कार्यालयों में मौजूदा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अनुमोदित चित्र लगाए जाएं। गौरतलब है कि यूपी के कार्यवाहक राज्यपाल कुरैशी ने इससे पहले यूपी की खराब कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा चुके हैं। साथ ही भाजपा की आपत्ति के बावजूद जनता दर्शन जारी रखा।
आते ही गए थे मोदी के काशी
उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा, वाराणसी के संतों के बुलावे पर 30 जून को वाराणसी चले गए थे। इससे भी काफी सियासी हलचल हुई थी। गौरतलब है कि उनके राज्यपाल बनने पर साधु-संतों ने शुभकामनाएं देने के साथ ही काशी आने का निमंत्रण भी दिया था। उल्लेखनीय है, उत्तराखंड का राज्यपाल रहते हुए डॉ. कुरैशी इलाहाबाद में आयोजित कुंभ मेला भी गए थे। डॉ. कुरैशी ने 24 जून को यूपी के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी।