फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने ए आर टी ओ को कलेक्ट्रेट परिसर में वाहनो के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के इंतजाम करने के आदेश दिए है| डीएम सभागार में हुई कर उपार्जन की साप्ताहिक बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कर उगाही करने वाले विभागों की समीक्षा की और जल्द से जल्द टारगेट पूरा करने के आदेश दिए| आबकारी में लक्ष्य के मुताबिक काफी कम वसूली पर तीनो कर निरीक्षकों को कारन बताओ नोटिस जारी करने के आदेश भी दिए|
बैठक में जिलाधिकारी ने ए आर टी ओ को परिसर से 200 मीटर के घेरे में कोई भी प्राइवेट कार्य करने से रोकने के आदेश दिए है| स्टाम्प कर चोरी पर विशेष निगाह रखने के आदेश भी अपर जिलाधिकारी श्री सिंघल को दिए गए| व्यापार कर विभाग के अफसरों को बस अड्डो और रेलवे स्टेशन के आसपास छापामारी कर कर चोरी करने वालो पकड़ने के आदेश भी दिए गए|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]