कमिश्नर का दौरा- वीडीओ, जेई विद्युत पर गिरी गाज

Uncategorized

commishnerफर्रूखाबाद: कायमगंज: तहसील दिवस में कमिश्नर इफ्तखारूद्दीन का खौफ दिखाई पड़ा। ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील कुमार द्वारा परिवार रजिस्टर में हेराफेरी करने के मामले की शिकायत नबाबगंज निवासी एक पीडि़त ने की। जिस पर जिलाधिकारी ने नबाबगंज वीडीओ रामानन्द भार्गव को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्तकाल प्रभाव से हटा दिया जाए।
अहमदगंज निवासी सूबेदारसिंह ने ग्राम प्रधान राकेश कुमार की शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए कहा कि प्रधान द्वारा कालोनी स्वीकृत कराने के नाम पर दस हजार रूपये लिए जिस पर जिलाधिकारी ने शमसाबाद बीडीओ को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।

ग्राम सिरमौरा निवासी एक व्यक्ति ने निजी नलकूप पर विद्युत कनेक्शन पीडी होने के बावजूद भी लगातार विद्युत बिल भेजे जाने के सम्बन्ध में मंडलायुक्त से शिकायत की । जिस पर विद्युत विभाग के जेइ प्रदीप यादव के से पूछा पीडी होने के बावजूद भी विद्युत बिलिंग क्यों हो रही है जिस पर संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर उनके खिलाफ सस्पेंशन की कार्यवाही के निर्देश दिये। ग्राम बरतल निवासी एक ग्रामीण ने जिलाधिकारी को दी गई शिकायत में कहा गया कि सरकारी नलकूप खराब होने के सम्बन्ध में तीन जून को लिखित शिकायत विभाग के अधिकारी को दी गई थी लेकिन आज तक नलकूप को ठीक नहीं किया गया। जिस पर उन्होंने नलकूप विभाग के अधिषासी अभियंता रोहित कुमार व एक्शियन सूर्य प्रताप को तलब करते हुए कहा कि अभी मौके पर जाकर और दोपहर दो बजे तक नलकूप को ठीक कर चालू करने की जानकारी उपलब्ध करायें। यदि आज नलकूप ठीक नहीं किया गया तो आप दोनों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

कमिश्नर ने तहसील दिवस में पारिवारिक लाभ योजना के तहत तेइस महिलाओं को बीस-बीस हजार रूपये की चेके वितरित की गईं। नन्ही देवी निवासी मंगलीपुर,लज्जावती अहमदगंज,नन्ही देवी अजमतपुर,पूजा देवी नीवलपुर सहित आदि थीं। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जननी सुरक्षा योजना केतहत ग्यारह प्रसूताओं को चैदह-चैदह सौ रूपये की चेक दी गई जिसमें सोमवती देवी,समीर बेगम आदि थीं।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]