फर्रुखाबाद:(राजेपुर)बारात में गाना ना बजाने को लेकर हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक बाराती ने जनाती को लोगी मार कर मौत के घाट उतार दिया| जिससे शादी के माहौल मातम में बदल गया| मृतक के भाई ने चार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है|
थाना राजेपुर के ग्राम भाऊपुर चौरासी निवासी हरीराम राजपूत की बेटी माधुरी की बीती रात शादी होनी थी। पड़ोसी जिला शाहजहापुर थाना शेरामऊ के ग्राम बरगमां निवासी महेश का बेटा अवधेश बारात लेकर हरीराम के घर पहुंचा। रात 11 बजें बाराती दाबत उड़ा रहे थे। उसी समय बैण्ड की धुन पर नशेडी बाराती नाच रहे थे।उसी समय गाने की फरमाइश को लेकर जनाती पक्ष के श्रीराम का विवाद हो गया| विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया की दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई| बारातियो को खाना परोसने बाला 40 वर्षीय रामभजन बाथम विवाद को निपटाने का प्रयास करने लगा। लेकिन विवाद नही थमा गुस्साए बाराती ने रामभजन के गोली मार दी| गोली रामभजन के सीने में लगी जिससे वह मौके पर ही गिर गया और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी| दूल्हा व बाराती ट्रैक्टर तथा मार्सल छोड़ कर भाग गये। गुस्साये जनातियो ने ड्राइवर उमेश को पीट कर घायल कर दिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया| मृतक के भाई शिवशहाये ने ग्राम भाऊपुर निवासी श्रीराम बरगमां निवासी सियाराम, थाना शेरामऊ के ग्राम जिधौना निवासी राजीव तथा जनपद हरदोई थाना शहाबाद के ग्राम नरैया निवासी संतराम के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप लगाया गया कि संतराम व सियाराम ने रामभजन को पकड़ लिया था। उनके कहने पर राजीव व श्रीराम ने तमंचे से गोली मार दी।