फर्रुखाबाद: बिजली विभाग का खेल भी अजब निराला है जंहा मन आया वही अंगद की तांग की तरह ट्रांसफार्मर लगा दिया फिर चांहे जाम लगे, किसी की जान जाये कोई फर्क नही पड़ता| इसी क्रम में है नया कोटा पार्चा में खड़ा मोवाइल ट्रांसफार्मर जिसको लेकर मोहल्ले बालो में रोष है| बीते दिन ही एक छात्र को ट्रांसफार्मर से करंट लगने से जान के लाले पड गये थे|
दरअसल मोहल्ले में घुसने पर सिटी गर्ल्स इंटर कालेज है स्कूल के ठीक सामने मंदिर है और मंदिर के पास ही एक हैण्डपाइप लगा है| बीते कुछ दिनों पूर्व मोहल्ले का ट्रांसफार्मर फुक जाने के कारण जब बिजली गुल हुई तो मोहल्ले में ही लगे ट्रांसफार्मर की जगह मोबाइल ट्रांसफार्मर लगा दिया गया| हैण्ड पाइप उसके पास में ही लगा है जिसके पास पानी लेने जाने बाले लोग जान को जोखिम में डाल कर पानी भरते है वही मंदिर में पूजा करने बाले लोगो को भी काफी जोखिम उठाना पड़ रहा है| एक माह के बाद जुलाई में विधालय खुलेगे जिससे छात्रों के जीवन को भी खतरा बना हुआ गई| मोबाइल ट्रांसफार्मर में कई वार करंट उतर चुका है|