व्यवस्था ठीक करने के लिए डीएम ने जनता और मीडिया से माँगा सहयोग, सहयोगियों की कसी मुश्के

Uncategorized

dm nks chauhaanफर्रुखाबाद: अच्छी व्यवस्था के लिए जनता और मीडिया का सहयोग आवश्यक है| प्रशासन की आँख और कान की तरह मीडिया भूमिका निभाये और जनता सही जगह पर अपनी शिकायत और फरियाद करे तो व्यवस्था ठीक करने में सहयोग मिलेगा| मीडिया से बातचीत में जिलाधिकारी ने बताया कि ज्ञापन के लिए नगर मजिस्ट्रेट का पटल होता है जनता को ज्ञापन उनके पास देने चाहिए| शिकायत या शिकायत पर कार्यवाही न हो रही हो तब मेरे पास आये| इससे अनावश्यक भीड़ कम होगी साथ ही उन्हें जनता के काम करने का मौका भी ज्यादा मिलेगा| वे जिले में सबसे पहले 9 बजे ही अपने कार्यालय में काम करने के लिए बैठ जाते है|

सभी सरकारी अफसर दफ्तरों में 9 से 12 बजे तक बैठेंगे-

जिलाधिकारी ने सभी अफसरों को अपने दफ्तरों में सुबह 9 से 12 बजे तक बैठ काम करने और जनता से मिलने के लिए आदेश कर दिए है| उन्होंने बताया कि समाज कल्याण अधिकारी और उनके दफ्तर के दो बाबू उनके साथ डीएम दफ्तर में ही रोज 10 बजे से 12 बजे तक बैठेंगे क्योंकि सबसे ज्यादा शिकायत पेंशन और छात्रवृति आदि की आती है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]