नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण में अब कुछ ही घंटे बच गए हैं। मोदी कैबिनेट की सूरत लगभग तय मानी जा रही है। संभावित मंत्रियों के नाम सामने आने लगे हैं। बता दें कि मोदी के होने वाले मंत्रियों की लिस्ट राष्ट्रपति को भेजी जा चुकी है। 23 कैबिनेट और 10 राज्य स्तर के मंत्रियों के नाम की लिस्ट राष्ट्रपति के पास जा चुकी है।
खबरों के मुताबिक मोदी की कैबिनेट में राजनाथ, जेटली और सुषमा स्वराज को अहम मंत्रालय मिलना तय माना जा रहा है। इसके अलावा जिन होने वाले मंत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं उनमें बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद, गोपीनाथ मुंडे, निर्मला सीतारमण, हर्षवर्धन, धर्मेंद्र प्रधान और पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह के अलावा पीयूष गोयल का भी नाम शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची होने की खबर है। वहीं नीतिन गडकरी को परिवहन मंत्रालय का जिम्मा दिया जा सकता है जिसमें रेल और सड़क दोनों मंत्रालय शामिल होगा।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात भवन से फोन करके सभी संभावित मंत्रियों को चाय पर बुलाया है। मोदी के बुलाने पर सभी एक-एक करके मिलने पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसमें गंठबंधन के नेताओं और सांसदों के भी नाम हैं। शिवसेना से अनंत गीते आज शपथ लेंगे। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना की भूमिका सक्रिय औऱ महत्वपूर्ण रहेगी। हम सबसे पुराने सहयोगी हैं। ये पार्टी रिश्ते को एहमियत देती है।
जिन नेताओं को मोदी की तरफ से बुलावा आया है उनमें अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, मेनका गांधी निर्मला सीतारमन, हर्षवर्धन, प्रकाश जावडेकर, नितिन गडकरी, जनरल वीके सिंह, अनंत कुमार, राजनाथ सिंह, उमा भारती, रामविलास पासवान, नजमा हेपतुल्ला, रविंशकर प्रसाद, कलराज मिश्रा और राधामोहन सिंह भी शामिल हैं।
वैसे कई ऐसे नाम भी हैं जिनको लेकर अटकलबाजी तो लगाई जा रही थी, लेकिन वे मोदी की टी पार्टी में नजर नहीं आए। इसमें राजीव प्रताप रूडी, अनुराग ठाकुर, शामिल हैं। इसके अलावा डॉ. मुरली मनोहर जोशी की गैरमौजूदगी से भी यह संभावना प्रबल हो गई है कि वह नरेंद्र मोदी की सरकार का हिस्सा नहीं होंगे। मंत्रियों के विभागों को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]