फर्रुखाबाद : बीते बुधवार को फौजी राजीव कुमार के न्यू फौजी कालोनी पर बने मकान की छत पर ईट से पीटपीट हत्या कर दी गयी थी | पुलिस ने मृतक के हत्यारोपी को उसके घर से दबोच लिया है | घटना के पीछे एक बहुत बड़ी कहानी सामने आयी है |
मृतक के पिता शिवपाल सिंह राठौर निवासी सकवाई मोहम्दाबाद ने देर रात पंहुच कर मृतक की पहचान अपने पुत्र शिवप्रकाश उर्फ़ चुन्नू के रूप में की | पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी रामवीर उर्फ़ मिक्की और उसके पिता अरविन्द के खिलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज कराया है |
अब यह जानिए की हत्या क्यों की गयी ——–
दरअसल मृतक चुन्नू के पिता शिवप्रकाश आर्मी के कैप्टन के पद से रिटायर्ड हुए है | तकरीवन सात साल पहले चुन्नू का विवाह शहर कोतवाली के घटियाघाट न्यू आदर्श कालोनी निवासी अबधेश भदौरिया की पुत्री दीपमाला के साथ हुआ था|अवधेश सीआईएसएफ में निरीक्षक के पद पर तैनात है | शादी के मात्र एक साल बाद ही ससुरालियो से विवाद के चलते दीप माला अपने मायके में रह रही थी | उसके 6 साल का पुत्र भी है | वही मृतक चुन्नू अपनी माँ उर्मिला देवी के साथ इंद्रा कालोनी में राजेश सिंह तोमर के मकान में किराये पर तभी से रह रहा है | चुन्नू शहर में ही प्राईवेट नौकरी करता था | मृतक के पिता और माँ के बीत मुक़दमे वाजी चल रही है | और जमींन को लेकर भी विवाद चल रहा है |
पकडे गये आरोपी मिक्की ने बताया की बीते 2011 में चुन्नू ने अपने ही पिता को मारने की सुपारी दी थी | जिसके चलते उसने कुछ जेबर उसे दिये थे | और कहा की मेरे पिता को मार दो तो यह जेबर हमेशा के लिए तुम्हारा हो जायेगा | लेकिन मिक्की हत्या करने में नाकाम रहा तो चुन्नू मिक्की पर जेबर बापस करने का दवाब बनाने लगा | लेकिन मिक्की ने जेबर को अपनी कीमतीजरुरतो में खर्च कर दिया | चुन्नू पहले से ही कई संगीन धारायो में हिस्ट्रीशीटर है | इसी बीच उसने अपने गांव के ही एक वर्ष पूर्व फरवरी में संतोष फौजी की ईट से पीटपीट कर हत्या कर दी थी और जेल चला गया | कुछ महा पूर्व ही मिक्की जेल से जमानत पर छुटा था | और उसने जदा दवाब पड़ते देख चुन्नु को रास्ते से हटाने की योजना बनाई | उसने चुन्नू के मकान के पास ही राजीव सिंह का मकान 2000 रुपये पर किराये पर लिया | बुधवार को दोनों ने लकूला में बैठ कर दारू पी और जब चुन्नू पूरी तरह नशे में हो गया तो उसी दौरान उसने मौका देख कर ईट से पीट-पीट कर चुन्नू को मौत के घाट उतार दिया | और चुपचाप अपने घर सो गया | देर रात पुलिस ने दबिस देकर उसके घर से मिक्की को बरामद कर लिया |
फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी शिवशंकर शुक्ला ने बताया की पकडे गये आरोपी से पूछताछ की जा रही है |