तिलक समारोह में तमंचे पर हुआ डिस्को, एक की मौत

Uncategorized

Murder kamalganjफर्रुखाबाद: कमालगंज थाना क्षेत्र के गाव फतेहउल्लापुर में तिलक समारोह के दौरान चली गोली में एक मेहमान की जान चली गयी| आरोप लग रहा है कि मृतक का कुछ विवाद हुआ था मगर गाव के लोग हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने की बात कर रहे है| फिलहाल खबर लिखने तक थाना कमालगंज के खाते में मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है| मृतक के परिजन थाने में मुकदमा लिखाने को धरना दिए है जबकि पुलिस बिचौलिए की भूमिका अदा कर मामले में समझौता कराने का प्रयास कर रही है|

बीती रात लगभग 7 बजे फतेहउल्लापुर गाव में अरुण कटियार पुत्र रवेन्द्र कटियार का तिलक समारोह था| अरुण के चचेरे भाई रोहित कटियार के व्यवहार में शेखपुर निवासी रामानंद गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता समारोह में शामिल होने गया था| तिलक समारोह के दौरान चली गोली में रामानंद घायल हो गया जिसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल गया| लोहिआ अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसे बाहर ले जाने के लिए कहा| उसे कानपुर ले जाने की तैयारी चल ही रही थी कि इसी बीच उसकी मौत हो गयी|

प्रिन्टिग प्रेस आपरेटर रामानंद उर्फ रामू गुप्ता की मौत के बाद उसके परिजन थाना कमालगंज में तिलक समारोह वाले घर के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाकर लिखाने के लिए गए| थाने में समझौते का प्रयास किया जा रहा है| मृतक रमाकांत के परिजन प्रधान के भाई निर्मल कटियार नाम के युवक से गोली चलने की बात कर रहे है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]