परशुराम जयंती के कार्यक्रम में मंच पर ही सोते रहे समाज के ठेकेदार

Uncategorized

Parashuram Jayantiफर्रुखाबाद : पूरे जनपद में भगवान परशुराम जी की जयंती को मनाया जा रहा है | जिसके तहत शहर के मित्तू कुंचा में आयोजित कार्यक्रम में पंहुचे समाज के महत्व पूर्ण लोगो में से कई ने तो मौका देखकर नीद मारी | वही पूर्व प्राचार्य रामबाबू पाठक मंच पर ही खर्राटे भरते नजर आये | जो लोगो के आकर्षण का केंद्र बन गये |

शहर के मित्तू कुंचा में आयोजित हवन पूजन के कार्यक्रम के आयोजन से समय मंच पर शहर के कई नामी समाज के लोग मौजूद थे | मंच से लम्बे लम्बे भाषण चल रहे थे | समाज के उत्थान पतन के बिषय में चर्चा की जा थी | कुछ लोग आनंद ले रहे थे तो कोई ताली बजा रहा था | लेकिन समाज के मंच पर कथावाचक रामबाबू पाठक खर्राटे भर रहे थे |

प्रश्न यह उठता है जब समाज से ठेकेदार ही इस तरह से मंचो पर नजर आयेगे तो समाज को नई दिशा कैसे मिलेगी |