बाँदा: यूपी के बांदा में रैली करने पहुंचे एसपी सुप्रीमों मुलायम सिंह ने केंद्र सरकार औऱ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये दोनो ही पार्टियां सिर्फ और सिर्फ सत्ता पाना चाहती हैं।
सपा प्रत्याशी के पक्ष मे जनसभा करने बांदा आएं सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने महंगाई के बढ़ने के कारण फ़िज़ूलखर्ची को ही बता कर केंद्र सरकार की नीतियों को अप्रत्यक्ष रूप से क्लीन चिट दे दी, तो संख्या के आधार पर सरकारी नौकरियों में मुसलमानों को आरक्षण देने का एक बार फिर वादा कर हमदर्दी जताने की कोशिश की।
बाँदा क़े अतर्रा कसबे मे जनसभा मे सपा प्रमुख़ ने महंगाई का नया काऱण बताते हुए कहा कि देश में महंगाई की वजह शौक ओर अय्याशी हैं, सपा मुखिया महंगाई के पीछे केँद्र सरकार क़ी गलत नीतियों वाले अपने ही बयान से पलट गए और इसका ठीकरा लोगो की फिजूलखर्चीं पर फोड़ दिया।
तीसरे मोर्चे की सरकार के अपने दावे को मज़बूत बताते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि 20 सालों से केंद्र में किसी एक दल को बहुमत नहीं मिला और इस बार तीसरे मोर्चे की ही सरकार बनेगी जिसमे सपा प्रमुख़ घटक होंगी।
सीमा को चीन और पाकिस्तान से खतरा बतातें हुए कहा कि केँद्र सरकार सीमा क़ी सूरक्षा मे असफल रही है, बीजेपी को भी मुलायम सिंह ने कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जब वो रक्षामंत्री थे तो बीजेपी ने सेना ओर सीमा की मुद्दे मे क़भी सहयोग नहीं किया।
मुलायम सिंह ने यहाँ किसानो, शिक्षा और चिकित्सा के लिए भी वादे किये तो मुसलमानों के कल्याण के लिए कमेटी गठित कर उन्हें संख्या की आधार पर नौकरियो में आरक्षण देने का भी वायदा किया।[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]