फर्रुखाबाद : बीते चार दिन से कलेक्ट्रेट में घरने पर बैठे गुलाबी गैंग पीड़ित के चार अनशनकारीयो की हालत बिगड़ गयी जिन्हें डाक्टर ने लोहिया अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी लेकिन बीमार अनशनकारी भर्ती होने को तैयार नही है |पुलिस प्रशासन की साठगाठ से शहर व जिले में सट्टा व्यापार, जुआ एवं स्मैक बिक्री के खिलाफ गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव बीते मंगलवार को महिलाओं के साथ जिला मुख्यालय पर बेमियादी अनशन पर बैठ गई थी ।
जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन पर बैठीं अंजली यादव ने पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में कहा था कि पुलिस की मिलीभगत से सट्टा, स्मैक, जुआं का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। चोरी लूट आदि की घटनाएं बढ़ी हैं। अवैध वसूली के चलते थानों में पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि थाना कमालगंज के अमानाबाद निवासी महिला गुड्डी शर्मा, शहर के मोहल्ला बढ़पुर निवासी सुखदेवी व पक्कापुल निवासी रुचि मिश्रा विभिन्न मामलों में परेशान हैं। अपराधी उन्हें धमकी दे रहे हैं।
महिलाएं पुलिस व अधिकारियों के पास चक्कर काट रही हैं। उन्हें न्याय नहीं मिल रहा। अंजली यादव ने आरोप लगाया कि 5 जनवरी एवं 22 मार्च को शहर कोतवाली में एक एफआईआर दर्ज करायी गई थी। इस पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने अभी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने थानों में सीसी कैमरे लगवाने, दलालों का प्रवेश वर्जित करने, शिकायती प्रार्थनापत्रों की रिसीविंग कराने, रजिस्टर में शिकायत दर्ज कराये जाने, महिलाओं से संबंधित मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज कराने की मांग रखी है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
शुक्रवार को लोहिया अस्पताल दे चिकित्सक डॉ मनोज रत्मेले अनशनकारियो का मेडिकल चेकअप करने पहुचे ,चेकअप के दौरान चिकित्सक को मुन्नी देवी,गुड्डी,काली चरन,आदि लोगो की हालत बिगड़ी मिली | सभी को उल्टी दस्त की शिकायत मिली | सभी को लोहिया अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी गयी | लेकिन कोई भी अनशनकारी भर्ती होने क तैयार नही हुआ | फ़िलहाल अनशन अभी भी जारी है |