फर्रुखाबाद: निर्दलीय प्रत्याशी सचिन सिंह यादव को आजाद उम्मीदवार के रूप में लगातार दो फायदे मिल रहे है| पिता की सियासत के वोटो के लाभ के साथ साथ उन्हें अन्ना हजारे और अरविन्द केजरीवाल के आंदोलनों से जुड़े लोग मिल रहे है| अन्ना हजारे का पक्ष और पार्टी की जगह प्रत्याशी को चुनकर भेजने का मुद्दा भी सचिन खूब कैश करा रहे है| इसी के साथ आम आदमी पार्टी और अन्ना आंदोलनों के दौरान गाव से लेकर शहर तक उठे लोग सचिन के साथ खड़े दिखाई पड़ रहे है| सचिन सिंह यादव के साथ आज कम्पिल में आप की टिकेट के दावेदार रहे रिटायर दरोगा हनुमान प्रसाद का भी साथ मिल गया| वैसे राज की बात एक और ये है की सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले युवा वर्ग का एक बड़ा हिस्सा आज सचिन के साथ दिखाई पड़ रहा है| जबकि दूसरी पार्टियो ने फर्जी पहचान से सोशल मीडिया में कब्ज़ा जमाने की कोशिश की है जिसकी पोल लगातार खुल रही है|
लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री सचिन सिंह यादव ने आज कम्पिल क्षेत्र में तूफानी दौरा किया जिसमें क्षेत्रीय ग्रमीणो ने विकास न होने की शिकायतें दर्ज कराई जिस पर सचिन सिंह यादव ने कहा कि विकास तभी होता है जब आप सबके बीच का कोई व्यक्ति फर्रुखाबाद लोकसभा से सांसद बनकर संसद में जायेगा जो आपके बीच में और आापके सुख-दुख में संग साथ रहेगा। जब तक चुनाव चलते हैं लोग बहुत लम्बी चैड़ी बाते करते हैं और जब चुनाव जीत कर दिल्ली पहुच जाते हैं तो अपने सारे वायदे भूल जाते हैं यहाॅ तक की उन्हे फर्रुखाबाद की याद तभी आती है जब चुनाव होता है। उन्होने कहा कि लोग मंत्री बन जाते हैं तो दिल्ली और लखनऊ से फर्रुखाबाद महीनों नही आते हैं जवकि मेरे बाबा, और मेरे पिता मंत्री रहते हुये भी हमेशा फर्रुखाबाद की जनता के ही बीच में रहे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
उन्होंने आगे कहा कि विकास तभी होता है जब कृषि के साथ-साथ उद्योग लगाने पर भी पूरा ध्यान दिया जाए। हमारे फर्रुखाबाद जनपद में जितने भी सांसद रहे उन्होने कभी भी इस और ध्यान नही दिया इस अवसर पर उनके साथ रिन्कू यादव, मल्लू यादव उद्योगपति कायमगंज, रामू यादव, सोनू गंगवार, हनुमान प्रसाद यादव पूर्व एस0ओ0 ,एनल हंुसैन, किशनपाल सिंह यादव प्रधान कैरई, ललित यादव, लालू यादव, आदि तमाम लोग उनके साथ थे।