फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस पर भाजपा प्रत्याशी के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय स्वागतम गेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| हाल ही में दल बदल कर भाजपा में आये कुलदीप गंगवार ने कुर्मी वोटो को बीजेपी प्रत्याशी की झोली में डालने का भरोसा दिया | चुनाव आयोग के शिकंजे के बाद बीजेपी की बंद हुई मुफ्त मोदी चाय को अब भाजपाई सेहत के लिए हानिकारक भी बता रहे है|
समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, एवं पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के कार्यकाल में भाजपा सरकार की उपलब्धियों के के बखान के साथ साथ मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया।
पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार ने कहा कि अगर मोदी को पीएम बनाना है इसलिए मुकेश राजपूत को भारी बहुमत से विजय बनाना होगा | इसके लिए उनके सहयोगी प्रधान, बीडीसी, जिलापंचायत सदस्य तो बीजेपी का समर्थन करेगे ही साथ साथ कुर्मी समाज भी एक जुट होकर पूरा सहयोग करेगा, और बहुत जल्द प्रधान, बीडीसी व्लाक प्रमुख जो भी उनके सहयोगी है उनको बीजेपी में शामिल करेगे | उन्होंने कहा वे मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी में आये है और मरते दम तक बीजेपी में ही रहेगे| वैसे कांग्रेस में शामिल होते वक़्त भी उन्होंने ऐसा ही कहा था| अधिकांश लोगों ने फूलमालाओं से पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार का स्वागत किया।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
इस दौरान भाजपा नेता डा.भूदेव राजपूत, विमल कटियार, प्रदीप सक्सेना, प्रांशु दत्त द्विवेदी, अरुन प्रकाश तिवारी ददुआ, राममुरारी शुक्ला, संजय गर्ग, प्रभात अवस्थी, जोगेन्द्र सिंह, मीरा सिंह, चित्रा अग्निहोत्री, ममता सक्सेना, सुमन राठौर, राजेन्द्र त्रिपाठी, ज्ञानेश गौड़, मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्वाज,रुपेश गुप्ता आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
बीजेपी नेता ने चाय को शरीर के लिये हानि कारक बताया
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने जहा चाय को ही अपने चुनाव प्रचार का जरिया बना रखा है तो वही उनकी ही पार्टी के नेता भरे मंच से चाय के प्रतिकूल प्रभाव के बारे में लोगो को बताया | बीजेपी के समारोह में मंच पर बोले महामंत्री रुपेश गुप्ता ने कहा की बीजेपी दूध है तो काग्रेस चाय| दूध शरीर को ठीक ठाक रखता है तो बही चाय शरीर को कमजोर बनाती है | इस लिए हम लोगो को चाय नही पीना चाहिए |