गंगा में डूबकर युवक कि मौत, भाग रहे दोस्तो को नाविको ने पकड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: साथियो के साथ घटियाघाट पर गंगा नहाने गये युवक की शनिवार को गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटवई व नाविक दोस्तों को दो घंटे तक बैठाये रहे, लेकिन पुलिस के समय से न आने पर उन्हें छोड़ दिया। इससे शव की पहचान नहीं हो सकी।

शहर कोतवाली के घटियाघाट स्थित घाट के सामने चार युवक सुबह गंगा नहा रहे थे। इस दौरान एक युवक डूब गया। इस पर उसके तीन साथी बाइक से खिसकने लगे तो घटवई व नाविकों ने उन्हें पकड़कर बैठा लिया। युवकों ने उन्हें बताया कि डूबे युवक को वह पहचानते नहीं हैं। वह उन लोगों को पुल पर मिल गया था। साथ चलने का अनुरोध करने पर उसे बाइक पर बैठा लिया। तीनों युवकों ने बताया कि वह थाना अमृतपुर के गांव गढि़या के निवासी हैं।

घटना की सूचना घटियाघाट चौकी पर दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। दो घंटे बाद युवकों को घटियाघाट से जाने दिया गया। चार घंटे बाद आवास विकास चौकी प्रभारी डेढ़छैल मौके पर पहुंचे। गोताखोर सरफुद्दीन, पप्पू, मलिक, जलप्रसाद आदि ने डूबे युवक का शव निकाला।
शव निकलने पर वहां लोगों की भी लग गई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। चौकी प्रभारी ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जायेगा।