फर्रुखाबाद: रेलवे सुरक्षा बल ने हरियणा से लायी गई 66 बोलत अंग्रेजी शराब बरामद कर तस्कर राजू को गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा से शराब की बोतल 100 रुपये में खरीद कर फर्रुखाबाद में 250 रुपये बेचने का धंधा काफी लम्बे समय से चल रहा है| फतेहगढ़ चौराहे पर ये शराब आसानी से उपलब्ध है|
[bannergarden id=”8″]
फर्रुखाबाद आरपीएफ चौकी प्रभारी आरपी सिंह, सिपाही जहीर उल हसन एवं दुर्गेश यादव के साथ सुबह दिल्ली से आयी कालिंदी एक्सप्रेस के यात्रियों की निगरानी कर रहे थे। उसी समय वर्दीधारी दोनों सिपाहियों को देखकर एक युवक भाग गया। संदेह होने पर चौकी इंचार्ज ने भागने वाले युवक के साथी के पास मौजूद तीनों काले बेगों की तलाशी ली तो उसमें हरियाणा की आफिसर्स च्वाइज ब्लू की 66 बोतल शराब बरामद हुई। युवक ने राजू ने बताया कि उसके पिता का नाम रविशंकर ग्राम पटटी कलान थाना समलखान जनपद पानीपत हरियाणा का रहने वाला है। उसके भागने वाले साथी का नाम राजेश पुत्र राजकुमार रोहतक का रहने वाला है। राजू ने बताया कि उसको फतेहगढ़ में बैग पहुंचाने के लिए दिये जाते हैं। शराब लेने वाला व्यक्ति फोन कर सम्पर्क स्थापित करता है। सूचना मिलने पर नगर क्षेत्र के आवकारी निरीक्षक आरसी विद्यार्थी, दीवान सेवाराम वर्मा आदि पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच गये। चौकी प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि राजू के पास तीन मोबाइल फोन बरामद हुये है। शराब की बोतले व राजू को आवकारी पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा। बोतल उठाने के दौरान दो शराब की बोलते टूट गई।
[bannergarden id=”11″]