फर्रुखाबादः ससुराल से पत्नी के न आने पर पति ने उसके गम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना कमालगंज के गांव चमन नगरिया निवासी नत्थू जाटव के 40 वर्षीय पुत्र ओमवीर की शादी 15 वर्ष पहले जनपद कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र में हुई थी। किसी बात से रूठ कर पत्नी एक माह पहले मायके चली गई। दो दिन पहले ओमवीर पत्नी की विदा कराने के लिए उसके मायके गया था। पत्नी ने आने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी भी हुई। ओमवीर पत्नी की विदा कराए बिना ही वहां से चला आया। इससे क्षुब्ध पति ने पत्नी के गम में गुरुवार को फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के छह बच्चे हैं।
चार के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्रवाई
फर्रुखाबादः कमालगंज थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्लिम खाॅ ने थाना क्षेत्र के चार अपराधियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की है। इजराइल पुत्र नौशाद निवासी नगला दाउद, तसरीफ पुत्र मोहसिन निवासी नगला दाउद, कौआं पुत्र जुम्मन निवासीनगला दाउद, अनिल वर्मा पुत्र रामसिंह निवासी शास्त्री नगर थाना कमालगंज के खिलाफ गुण्डाएक्ट की कार्रवाई अमल में लाई गई है।