फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी मुकेश राजपूत सोमवार को होली के त्यौहार पर पूर्व विधायक सुशील शाक्य के घर पहुंचे और उनसे गले मिले। इस अवसर पर सुशील शाक्य ने मुकेश भावी सांसद बनने के लिए विजयी भव का आशीर्वाद दिया। इस दौरान रामरतन शाक्य भी मौजूद रहे।
जिले की लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के कई कददावर नेता टिकट की लाइन में लगे हुए थे। पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत मुकेश राजपूत के नाम की घोषणा होते ही सारी अटकलों पर विराम लग गया है। पूर्व विधायक सुशील शाक्य के रुष्ट होने की जानकारी पर पूर्व अध्यक्ष होली मिलने उनके घर पहुंचे। यहां पर दोनों नेताओं की काफी देर बातचीत हुई। पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व विधायक से मिलने के बाद उनके सारे गिले-शिकवे दूर हो गए हैं। उन्होंने दिल से इच्छा जताई है कि वह सांसद बनकर जिले का प्रतिनिधित्व करें। जनता को मुकेश से ढेरों उम्मीदें हैं। पार्टी के वह वफादार सिपाही है और पार्टी से हटकर कोई काम करना उनकी कार्यशैली में नहीं है। भाजपा में पैदा हुए और भाजपा के ही झंडे में लिपट कर अंतिम यात्रा करने की तमन्ना है। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने जिससे देश के विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके। मोदी ही ऐसी शख्सियत है जो मंहगाई और भ्रष्टाचार से निजात दिला सकती है। ये बातें होली मिलने गए मुकेश राजपूत के साथ पूर्व विधायक सुशील शाक्य ने साझा की हैं।