डेस्क: पिछले साल जो शख्स अपने 60 किलो के अंडकोष को लेकर मशहूर हो गया था, वह अब इस दुनिया में नहीं रहा. 49 साल के वेसले वॉरेन को एक साथ कई बार दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मौत हो गई.
अमेरिका के लॉस वेगास शहर के रहने वाले वेसले वॉरेन पिछले साल अपनी अजीबोगरीब बीमारी के चलते चर्चा में आए थे. टीएलसी स्पेशल ने दिखाया था कि एक डॉक्टर सर्जरी के जरिए वॉरेन के अत्यधिक बड़े हो चुके अंडकोश की सर्जरी कर रहा है. वॉरेन को एक स्क्रोटल लिंफेडेमा (scrotal lymphedema) नाम की एक दुर्लभ बीमारी थी जिसके कारण उनके अंडकोश का आकार बहुत ज्यादा बढ़ गया था. वह ना तो सही से चल पाते थे और न ही बैठ पाते थे. अंडकोश की बीमारी के साथ ही उनका शारीरिक वजन भी काफी बढ़ गया था.
[bannergarden id=”8″]
वॉरेन को साढ़े पांच हफ्ते पहले डायबिटीज की बीमारी के चलते अस्पताल में दाखिल करवाया गया था. इलाज के दौरान ही उन्हें मल्टीपल हर्टअटैक पड़े और उन्होंने दम तोड़ दिया.
हालांकि डॉक्टरों ने प्राइवेसी लॉ का हवाला देते हुए मौत के असल कारणों का खुलासा करने से इनकार कर दिया. लेकिन जोए हर्टेडो ने रिव्यू जर्नल को इस बारे में बताया. उसने बताया कि वह पिछले साढ़े पांच हफ्ते से अस्पताल में थे. उन्हें शरीर में इन्फेक्शन हो गया था जिसकी वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ा|
[bannergarden id=”11″]
हर्टेडो ने बताया कि कुछ दिनों पहले वॉरेन के अंडकोश की सर्जरी की गई थी. इसके बाद वह काफी खुश था और राहत महसूस कर रहा था. वह अपनी नई जिंदगी का मजा ले रहा था. उसने नई वैन में खूब घूम रहा था|
बीते दिनों को याद करते हुए हर्टेडो ने बताया कि बीमारी के वक्त वॉरेन अपनी हेल्थ को लेकर काफी हताश रहता था. उसे छह साल पहले यह बीमारी लगी थी. एक दिन जब वह सो कर उठा तो उसे ग्रॉइन में काफी तेज दर्द हुआ. इसके बाद उसका अंडकोष का आकार बढ़ता चला गया और उसकी हालत बदतर होती चली गई. स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि वॉरेन को अपने अत्यधिक बढ़ चुके अंडकोष के लिए स्वेटशर्ट को पैंट की तरह पहनना पड़ता था. लोग उसका मजाक उड़ाते थे. पेनिस की स्थिति ऐसी हो गई थी कि उसे कई बार मजबूरन खुद पर ही पेशाब करना पड़ता था| एक बार तो वह इतना हताश हो गया कि उसने अपने अंडकोष को ईबे (eBay) पर बेचना चाहा ताकि वह ऑपरेशन के जरिए उन्हें हटवा सके|
इसके बाद कैलिफोर्निया का एक डॉक्टर जॉल जेलमेन इसका ऑपरेशन करने के लिए राजी हुआ. इसे हटाने के लिए जेलमेन ने 13 घंटे का ऑपरेशन किया. जेलमेन ने अन्य तीन और डॉक्टरों के साथ मिलकर वॉरेन का इलाज शुरू किया था. सर्जरी से वॉरेन काफी दुखी भी हो गया था. इससे उसका पेनिस का साइज एक इंच रह गया था. उसे लगता था कि वह अब किसी महिला के साथ रिलेशनशिप में नहीं आ पाएगा|