बीजेपी में कई दावेदार होने से मचा घमासान सलमान खुर्शीद

Uncategorized

Salman Khurshid Farrukhabadफर्रुखाबाद: केन्द्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि टिकट के दावेदार अधिक होने से भाजपा के बड़े नेताओं में घमासान हो रहा है। गंगापार क्षेत्र में कटरी के आधा दर्जन गांवों के दौरे में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि टिकट के अधिक दावेदार होने से भाजपा में कलह और बढ़ेगी। बनारस के अलावा कई जगह टिकट को लेकर उठापटक है। टिकट को लेकर बड़े नेताओं में खींचतान है, भगवान ही उनका भला करे।

विदेश मंत्री ने गांव चौराहार में घुसते ही ढाईघाट पुल की जानकारी ली। बनवारी सिंह ने बताया कि ढाईघाट पैंटून पुल एक सप्ताह से टूटा पड़ा है। जिससे आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। रामवीर ने गांव की गलियों में कीचड़ भरा होने व विद्युतीकरण न होने की शिकायत की। विदेश मंत्री ने कहा कि जिन गांवों में बिजली नहीं है वहां सोलर लाइट दी जा रही है।

सलमान ने स्वीकार किया कि गंगापार में विकास कम हुआ है। इस क्षेत्र के ग्रामीण सीधे-साधे हैं झगड़ा नहीं करते। उन्होंने कहा कि जिले में बहुत से काम हुए हैं, फिर भी बहुत कुछ बाकी है। पांच बीघा जमीन दो स्कूल खुलवा दूंगा। सलमान ने शरीफपुर छिछनी, मंझा, भगवानपुर, चितार, बांसखेड़ा गांवों में जनसंपर्क किया। अनिल मिश्रा, अशोक सिंह, प्रेम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।