फर्रुखाबाद: अचार सहिता लग चुकी है पुरे देश में लोक सभा चुनाव का विगुल भी फुक चुका है| जिसको देखे हुए प्रशासन भी पूरी तैयारी में जुट गया है, अचार सहिता के दूसरे दिन भी होर्डिग हटाने का अभियान जनपद में चला| खुद डीएम ने शहर में लगे नेताओ के होर्डिग हटवाये|
जिलाधिकारी पवन कुमार ने देर शाम शहर का जायजा लिया उन्होंने शहर के लाल दरवाजे, रेलवे रोड, चौक, लोहाई रोड पर लगे पोस्टर होर्डिग हटवाये| होर्डिग हटने से पूरा शहर सुकून की हवा जरुर ले रहा है लेकिन राजनेताओ की हवा जरुर खराब हो गई है| वैसे तो सुवह से ही नगरपालिका के लोगो ने होर्डिग हटाना शुरु कर दिया था लेकिन फिर भी जिलाधिकारी ने पूरे शहर में लगे होर्डिग हटवाये| जिलाधिकारी के साथ में अपर जिलाधिकारी प्रभुनाथ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे|
प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार रात तक शहर के सभी चौकी इंचार्जो को क्षेत्र में होर्डिग, पोस्टर न लगे होने का प्रमाणपत्र अधिकारियों को देना है।
नवाबगंज में एसडीएम कायमगंज प्रह्लाद सिंह ने खंड विकास अधिकारी रामानंद भार्गव व पुलिस बल के साथ कस्बा के मुख्य बाजार, मोहम्मदाबाद रोड, मंझना रोड, तिराहा, अलीगंज रोड आदि मार्गो पर लगी होर्डिगों को उतरवाया। एसडीएम ने खंड विकास अधिकारी को दीवारों पर चिपके नेताओं के पोस्टर सफाई कर्मियों को लगाकर हटवाने को कहा। कस्बा के मुख्य मार्गो एवं ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर नेताओं के होर्डिग, पोस्टर, बैनर आदि हटाने के निर्देश बीडीओ को दिये। एसआई देवीदीन वर्मा, धर्मेद्र कुमार आदि मौजूद रहे। शमसाबाद में एसडीएम व सीओ कायमगंज की मौजूदगी में नगर पंचायत ईओ सर्वेश कुमार ने कर्मचारियों के साथ सरकारी पोलों पर लगे राजनीतिक होर्डिगों को उतरवाकर ट्रैक्टर ट्राली में लदवाकर नगर पंचायत कार्यालय में रखवाया। थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।