फर्रुखाबाद: निषाद-कश्यप समाज का सम्मेलन शनिवार को कायमगंज बाई पास रोड खांन पेट्रोल पंप के सामने केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति में शामिल न किए जाने के विरोध में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सपा लोकसभा प्रत्याशी एवं अलीगंज विधायक ने भी शिरकत कर वोट मांगे।
बाबूराम कश्यप ने कहा कि कश्यप, निशाद, बाथम, बिन्द, माझी 17 उपजातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है लेकिन केंद्र सरकार ने इसे अभी तक लागू नहीं किया है। केंद्र सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है। लोकसभा प्रत्याशी एवं अलीगंज विधायक रामेश्वर यादव ने कहा कि वे कश्यप-निषाद समाज के साथ हैं। लोकसभा प्रत्याशी ने कहा कि उनकी पार्टी ने कश्यप समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए पूरा उपाय कर दिया है मगर केंद्र सरकार रोड़ लगाए हुए है। लोकसभा प्रत्याशी ने समाज के लोगों से कहा कि पार्टी मुखिया को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सपा के पक्ष में मतदान करें तभी कश्यप समाज की मांग पूरी हो सकेगी। इस दौरान पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव, रामप्रकाश उर्फ कल्लू यादव, ब्लाक प्रमुख केके चतुर्वेदी, दीपक शुक्ला, बाबर खां, बाबूराम, धर्मेन्द्र, नरेश कश्यप, महेश बाथम, दिनेश बाथम सहित तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]