दिल्ली विधानसभा में हंगामा, कैबिनेट में स्वराज बिल पास

Uncategorized

arvindनई दिल्ली: एक तरफ जहां तेलंगाना को लेकर लोकसभा में अभूतपूर्व हंगामा हुआ, वहीं दिल्ली की विधानसभा में भी आज सत्र के पहले दिन हंगामा जारी है। हालत ये है कि जब से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई है तब से चार बार सदन की बैठक स्थगित करनी पड़ी है। उधर सरकार के लिए राहत की बात ये रही कि दिल्ली कैबिनेट ने आज स्वराज बिल पास कर दिया है और अब इसे एक-दो दिन में सदन में रखा जाएगा।

[bannergarden id=”8″]
दिल्ली विधानसभा में आज सरकार ने जनलोकपाल बिल पेश करने का ऐलान किया था लेकिन अंतिम समय में उस बिल को एजेंडे से हटा लिया और कहा कि आज विधायकों को बिल की कॉपी दी जाएगी व बिल कल पेश किया जाएगा। उसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने कानून मंत्री सोमनाथ भारती का मसला उठाया और उनके इस्तीफे की मांग की। हंगामे के चलते कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
[bannergarden id=”11″]
बाद में जब फिर कार्यवाही आरंभ हुई तो बीजेपी ने आप के बर्खास्त विधायक विनोद कुमार बिन्नी के सत्ता पक्ष के साथ बैठने पर आपत्ति जताई। बिन्नी का कहना है कि स्पीकर ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का हवाला देते हुए सरकार के व्हिप के अनुसार वोट देने को कहा है। अब स्पीकर ने सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है ताकि अवरोध को दूर किया जा सके और सदन की बैठक सुचारू रूप से चल सके।
[bannergarden id=”17″]
इसके बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस के सांसद वेल में पहुंच गए। विधायक आरिफ मोहम्मद ने स्पीकर के सामने रखे कार्यवाही के कागज फाड़कर उड़ा दिए और केजरीवाल के सामने लगे माइक को उखाड़ने की कोशिश की। हंगामे के बाद एक बार फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।