लखनऊ: बसपा की सरकार में मंत्री रहे हीरामणि पटेल और उनके भतीजे शिव बहादुर समेत चार के खिलाफ इलाहाबाद के जार्जटाउन थाने में गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन पर उनके ही स्कूल की एक महिला कर्मचारी ने छेड़खानी करने व विरोध करने पर उसके पति को पीटने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
[bannergarden id=”8″]
कीडगंज में रहने वाली उक्त महिला मलाकराज स्थित एक स्कूल में लिपिक है। हीरामणि उस स्कूल के प्रबंधक हैं। महिला का आरोप है कि 18 जनवरी को हीरामणि ने उसे अपने अल्लापुर स्थित आवास पर बच्चों के बीमा की फाइल लेकर आने को कहा था। वह वहां पहुंची तो पूर्व मंत्री उसके साथ छेड़खानी करने लगे। उसने विरोध करते हुए अपने पति को वहां बुलाया तो मंत्री के भतीजे शिव बहादुर पटेल ने दो अन्य युवकों के साथ मिलकर उसे पीटा और जान से मार देने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़िता ने 18 जनवरी को ही इस मामले की शिकायत जार्जटाउन थाने में की थी। छानबीन के बाद पुलिस ने हीरामणि, शिवबहादुर व दो अन्य के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
[bannergarden id=”11″]
[bannergarden id=”17″]