SP ने बढ़ाये चौकीदारों के हौंसले

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नव आंगुतक पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने आज पुलिस लाइन में जिले के चौकीदारों के साथ बैठक कर उनके काफी हौंसले बढ़ाये| कप्तान से सीधा सम्पर्क होने के कारण चौकीदार गदगद हो गए|

डॉ एजिलरशन ने चौकीदारों को मित्र बताते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण में आप लोगों के विशेष सहयोग की जरूरत है| बकरीद के त्यौहार पर बेहद सतर्क रहने की हिदायत देते हुए कहा कि आप लोग पंचायत चुनाव को लेकर होने वाले तनाव व् अपराध संबंधी सभी जानकारियों के अलावा महिलाओं के उत्पीड़न के वारे में विशेष रूप से जानकारी मेरे मोबाइल नंबर पर दें| जिससे मरने वाली महिलाओं को बचाया जा सके|

थाना अम्रतपुर, जहानगंज, मोहम्दाबाद के चौकीदारों ने घटनाओं की जानकारी देने के अलावा पुलिस अधीक्षक को बताया कि गस्त करने करने वाले सिपाही रात में सो जाते हैं तो उनकी रायफलों की हिफाजत करनी पड़ती है| पानी भरने आदि की वेगार न करने पर पुलिस कर्मी गाली-गलौज कर अपमानित करते हैं|

एसपी ने चौकीदारों को चेतावनी दी कि वह पुलिस वालों की शराब, सिगरेट लाने आदि की वेगार कतई न करें| और उत्पीड़न करने वाले कर्मचारियों की मुझसे शिकायत करें| उन्होंने होमगार्ड शब्द के गाली बन जाने के अभिशाप को खत्म करने के लिए साफ़-सुथरे कपडे पहनने की नसीहत दी| उन्होंने बताया कि अच्छी सूचना देने वालों को सम्मानित किया जाएगा| और अपराध करने वालों को जेल भेजने से भी नहीं हिचकेंगे|

अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र ने प्रेम प्रसंग के मामलों की निगरानी कर लड़की के भाग जाने की सूचना देने की हिदायत दी| सीओ सिटी डीके सिसोदिया, प्रतिसार निरीक्षक राजेन्द्र सिंह मौजूद रहे| थाना पुलिस ने चौकीदारों को वाहन से भिजवाया था|