गोआ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गोवा में विजय संकल्प रैली में बोलते हुए केंद्र की यूपीए सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
मोदी ने कहा कि देश में कांग्रेस के वीआईपी कल्चर की जड़ें बहुत गहरी हैं। ऐसी परिस्थितियों में एकमात्र भाजपा ही है जिसने देश के सामान्य और गरीब लोगों को नेता बनाया है।
उन्होंने कहा कि अगर देश में भाजपा ना होती तो रेल के डिब्बे में चाय बेचने वाला एक बच्चा आपके सामने खड़ा ना होता। भाजपा ने एक चाय बेचने वाले बच्चे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया।
वोट बैंक की राजनीति क्यों?
मोदी ने कहा कि क्या अपराध की पहचान धर्म के आधार पर होगी? सरकार वोट बैंक की राजनीति क्यों कर रही है? उन्होंने कहा कि शिंदे राज्यों को कानून का पाठ ना पढ़ाएं।
मोदी ने कहा कि गुनाहगार चाहे किसी भी धर्म का क्यों ना हो, उसे सजा मिलनी चाहिए और बेगुनाह के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुनाहगार का कोई धर्म नहीं होता।