फर्रुखाबाद; नव गठित अखिल भारतीय युवा शक्ति संगठन अपनी युवाओ की ताकत को इक्कट्ठा कर भ्रष्टाचार और जातिवाद के खिलाफ जंग लड़ेगा| संगठन की बैठक में अधिक से अधिक युवाओ को संगठन से जोड़ अभियान शुरू करने पर विचार किया गया|
बढ़पुर स्थित एक होटल में संगठन ने बैठक कर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया| बिजली पानी सड़क और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दो को उठाकर एक बैनर के तले युवाओ को इक्कट्ठा किया जायेगा| विधानसभा से लेकर वार्डो तक संगठन में युवाओ को जोड़ा जायेगा और जनता के छोटे छोटे मुद्दो पर इन्साफ दिलाने के लिए संघर्ष करेगा| संगठन सरकार की योजनाओ को जनता तक पहुचाने के लिए भी अभियान चलायेगा|
[bannergarden id=”8″]
“आप” ने पहनायी टोपी
आम आदमी की टोपी ने बड़े बड़ो को टोपी पहना दी है| कल भाजपा ने दिल्ली में केसरिया टोपी पहन आंदोलन किया तो आज संगठन में उपस्थित युवाओ ने गांधी टोपी पहन रखी थी| टोपी पर सफाई देते हुए मोहित गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य अहिंसावादी और गांधीजी की नीतियो पर चलने का है इसलिए हमारा संगठन गांधी टोपी पहनेगा| इस संगठन का गठन सुनील राठौर में किया है| पत्रकार वार्ता में सौरभ श्रीवास्तव, तनु कुदेशिया, मोहित गुप्ता सहित दो दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित हुए|
[bannergarden id=”11″]
[bannergarden id=”17″]