हेल्पलाइन पर पहले दिन 3800 से ज्यादा कॉल्स: केजरीवाल

Uncategorized

kejarivalनई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों को पकड़वाने के लिए बुधवार को जारी हेल्पलाइन नंबर 011-27357169 पर पहले ही दिन 3800 से ज्यादा कॉल आईं। उन्होंने कहा कि इन कॉल्स के आधार पर कुछ स्टिंग ऑपरेशनों को अंजाम भी दे दिया गया है और एक-दो दिन में उनपर हुई कार्रवाई भी सार्वजनिक कर दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि कल से चार अंकों वाला नया नंबर जारी कर दिया जाएगा और इन हेल्पलाइन की लाइनें भी बढ़ा दी जाएंगी।

[bannergarden id=”8″]
केजरीवाल ने कहा कि कल से इस हेल्पलाइन की 60 लाइनें और 30 सीटें कर दी जाएंगी। आज 3800 कॉल आए जिनमें से तकरीबन 800 रिसीव किए गए। इनमें से 53 गंभीर केस थे लेकिन 15 लोगों ने स्टिंग करने से मना कर दिया, जबकि 38 लोग तैयार हो गए हैं स्टिंग करने के लिए। कुछ स्टिंग हो भी गए हैं। मैं दिल्ली के लोगों को इसके लिए बधाई देना चाहता हूं।
[bannergarden id=”11″]
केजरीवाल ने कहा कि हर शनिवार को सचिवालय के सामने मुख्यमंत्री सहित सभी सात मंत्री सुबह 9.30 से 11 बजे तक बैठेंगे और पब्लिक की समस्याएं सुनकर उन्हें सुलझाएंगे। उसके बाद रोज एक मंत्री बैठेगा जबकि शनिवार को पूरा मंत्रिमंडल पब्लिक की शिकायतों के निवारण के लिए बैठा करेगा।
[bannergarden id=”17″]