फर्रुखाबाद। घटियाघाट स्थित मेला रामनगरिया में इस बार विदेशी झूलों की धूम रहेगी। इसके अलावा कुछ नए मनोरंजन के साधन पिछले वर्षो की अपेक्षा इस बार अधिक देखने को मिलेंगे। दिल्ली से आए मनोरंजन साधन को उपलब्ध कराने वाले इसरार अली का कहना है कि प्रशासन की ओर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। एक बार चोरी हो चुकी है। पेयजल की व्यवस्था भी ठीक नहीं है।
विगत वर्ष मेला रामनगरिया में मनोरंजन के साधन जैसे मौत का कुआं, झूला व अन्य प्रकार के साधनों का ठेका 9 लाख 10 हजार रुपए में उठाया गया था। यही ठेका इस बार 28 लाख 5 हजार रुपए में मिला है। झूला मालिक इसरार अली निवासी दिल्ली ने बताया कि मेला क्षेत्र में विशेष प्रकार के विदेशी झूले लगाए जा रहे हैं। इनमें डबल स्टोरी मौत का कुआं, ड्रेेगन झूला व जादूगर आदि मनोरंजन के सामान शामिल हैं। झूला मालिक ने बताया कि मौत के कुएं में उनका 11 वर्षीय बेटा इरशाद अली मारुति और बाइक चलाएगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। एक बार उनके सामान की चोरी भी हो चुकी है। पानी की यहां पर जबरदस्त किल्लत है। उनके करीब 350 लेबर व कर्मचारी लगे हैं। 16 जनवरी तक काम पूरा हो जाएगा।
[bannergarden id=”8″]
उधर, पंडा समाज के अध्यक्ष भगवान दास दीक्षित ने बताया कि कुछ अराजक तत्व घाट पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर रहे हैं। कुछ लोगों ने डबल घाटों पर कब्जा कर लिया है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर हटवाया जाए। इधर, मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित ने बताया कि मेला क्षेत्र में 550 कामर्शियल दुकानों का चिन्हांकन किया गया है। इसमें 350 दुकानों का आवंटन हो चुका है। एक दुकान का 2000 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। मेला क्षेत्र में बिजली की लाइन बिछाने का काम शुरू है साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है 350 हैंडपंप लगाए जा रहे हैं। दूध, चिकित्सा एवं अन्य सुविधाएं मेला क्षेत्र में उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभागों को पत्र लिख दिया गया है।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]