फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में पिछड़ा वर्ग के कोटे की नियुक्तियों में 27 फ़ीसदी पद अभी रिक्त है| हाई कोर्ट में आरक्षण मामले में जबाब देने के लिए प्रदेश सरकार रिपोर्ट तैयार करवा रही है| प्रदेश के पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा ने बताया कि अब तक पूरे प्रदेश से विभिन्न विभागो में नियुक्ति से संबंधित 96 प्रतिशत रिपोर्ट आ चुकी है| अध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही इन पदो पर नियुक्ति पूर्ण कर ली जायेगी|
[bannergarden id=”8″]
फर्रुखाबाद में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुचे आयोग के अध्यक्ष विश्वकर्मा ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि पिछली बसपा सरकार छात्रवृति और बीमारी अनुदान जो केंद्र सरकार से मिलता है उसे जनता तक नहीं पंहुचा पाया| उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार दो साल में अब तक 8 करोड़ 38 लाख रुपया इस मद में बाट चुकी है|
[bannergarden id=”11″]
[bannergarden id=”17″]