“आप” की दहशत या फिर कुछ और….-शपथ लेने से पहले ही पुलिस ने वसूली बंद की

Uncategorized

अरविन्द केजरीवाल और उनके राजनैतिक कुनबे के शपथ लेने से पहले ही लोग खुद व् खुद सुधरते दिखायी पड़ रहे है| इसे आम आदमी पार्टी की ईमानदारी के प्रति वचनवद्धता का डर कहें या फिर “यथा राजा, तथा प्रजा” कहे| मगर सुधार और सुधरने के लिए एक जज्बा और जिद की जरुरत तो होती ही है| आप के होने वाले मंत्री और केजरीवाल के राईट हैण्ड पत्रकार मनीष सिसोदिया से मिलने के लिए उनके ज़ी न्यूज़ के एक पुराने साथी/दोस्त/सीनियर जब मुम्बई से दिल्ली में उनके घर पहुचे तो पता भूल गए| ऑटो के सवारी और पत्रकार पंकज शुक्ल मनीष सिसोदिया के घर पहुचने तक आयी मुश्किलो और दिल्ली के बदलते स्वरुप को फेसबुक पर अपडेट कर रहे थे| वे लिखते है कि ऑटो वाले ने बहुत कम पैसे लेते हुए बताया कि वसूली (पुलिसिया) बंद हो गयी है इसलिए कम पैसे में काम चल जायेगा| देखिये पंकज शुक्ल का फेसबुक स्टेटस…
Facebook Pankaj Shukla

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]