फर्रुखाबाद महोत्सव में गोलीकांड- पुलिस हिरासत से 307 का मुलजिम कोतवाली से गायब

Uncategorized

gun shootफर्रुखाबाद: मंगलवार देर शाम फर्रुखाबाद महोत्सव में हुए गोलीकांड में पूर्व विधायिका और महोत्सव के आयोजनकर्ता उर्मिला राजपूत के पुत्र पंचशील राजपूत ने अपने ऊपर जानलेवा हमले का मुकदमा कोतवाली फर्रुखाबाद में दर्ज कराया है| मामले में डेरी वाले विद्यासागर के पुत्र सुनील मिश्रा और टिंकू मिश्रा के विरुद्ध आई पी सी की धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है| ज्ञात हो कि बीते दिन पूर्व विधायिका के छोटे पुत्र के डेरी वालो के एक बच्चे की साइकिल टकरा जाने के कारण विवाद हो गया था जिसके बाद मौके पर पहुचे टिंकू मिश्रा की रायफल से फायर हुआ था| टिंकू मिश्रा को घटनास्थल से ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था| देर रात तक डेरी वाले मुकदमा न लिखाने के लिए समझौता करने के प्रयास में उर्मिला राजपूत के घर पर जमे रहे थे| कोतवाली फर्रुखाबाद के एस एस आई ने बताया कि टिंकू मिश्रा पुलिस को चकमा देकर कोतवाली से फरार हो गए है| उनके खिलाफ हिरासत से भागने का मुकदमा लिखा जायेगा|
पंचशील वादी, सपा नेता महताव खान गवाह- हिरासत से 307 का मुलजिम टिंकू कोतवाली से नौ दो ग्यारह
पूर्व विधायक एवं सपा नेत्री उर्मिला राजपूत के पुत्र पंचशील राजपूत ने बीती रात कोतवाली में बागकूचा निवासी ड़ेरी वाले टिंकू मिश्रा व उनके भाई सुनील मिश्रा के विरूद्ध जानलेवा फायर किये जाने की रिपोर्ट लिखाई। इस रिपोर्ट में सपा महानगर अध्यक्ष महताव खां, उस्मान खां एवं मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी शिक्षक नाहार सिंह वर्मा को गवाह दर्शाया गया है। पुलिस ने टिंकू को रात में ही छोड़ दिया। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार कोतवाली में पुलिस हिरासत में बैठे टिंकू मिश्र को छोड़ने के लिए कोई फोन आया था| उसके बाद टिंकू को छोड़ दिया गया| अब पुलिस कभी होमगार्ड को चकमा देने का बहाना बता रही है तो कभी जेल भेजने की बात कोतवाली का मुंशी कर रहा है|
पढ़े- रंग में भंग- फर्रुखाबाद महोत्सव में चली गोली- एक घायल

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]