सपा नेता के शादी समारोह में हत्या, हमलावर भी मारा गया

Uncategorized

Murderलखनऊ। बुलंदशहर में सपा नेता की शादी के रिसेप्शन समारोह में मंगलवार रात रंग में भंग पड़ गया। बाइक चोरी का आरोप लगाने पर दो लोगों ने सपा नेता के भांजे को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने एक चोर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि दूसरे को मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से छुड़वाकर अस्पताल में भर्ती कराया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सपा यूथ बिग्रेड के पूर्व नगर अध्यक्ष बिल्लू चौधरी की 15 और उनके भाई हाजी वाहब की 16 दिसंबर को शादी हुई थी। मंगलवार को नगर के जीटी रोड स्थित विनायक होटल में दोनों भाइयों की शादी का संयुक्त रूप से वलीमा (रिसेप्शन) आयोजित किया गया था। रात करीब 8:45 बजे सपा नेता का भांजा अशद पुत्र हमीद निवासी अब्दुल सराय मोहल्ला वाहन स्टैंड की ओर चला गया। वहां उसने दो युवकों को बाइक चोरी का प्रयास करते देखा तो शोर मचा दिया। इससे गुस्साए चोरों ने तमंचे से अशद को गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिर गुस्साई भीड़ ने दोनों चोरों को दबोच लिया और लाठी-डंडों से धुनाई शुरू कर दी। इसमें एक चोर की मौके पर मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार दूसरे चोर को भीड़ से छुड़वाया और गंभीर हालत में नगर के जटिया अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे अलीगढ़ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल केएन मिश्रा का कहना है कि प्राथमिक जांच में वाहन चोरी का मामला निकल रहा है। अभी पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुख्ता कारणों का पता लगाया जा रहा है।