लखनऊ। भर्ती की मांग को लेकर लखनऊ में संघर्षरत टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने आज फिर विधानभवन का घेराव कर लखनऊ की लाइफ लाइन माने जाने वाले विधानसभा मार्ग पर जाम लगा दिया है। उधर लक्ष्मण मेला मैदान पर आमरण अनशन पर बैठे कुछ अभ्यर्थियों की तबीयत आज फिर खराब हो गई है। उनको सिविल अस्पताल भेजा गया है। यह सभी लोग हाई कोर्ट के आदेश भी अपनी भर्ती करने की मांग कर रहे है।
करीब दो बजे लंबे जुलूस में लक्ष्मण मेला मैदान से विधान भवन के सामने बैठे हजारों छात्रों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और सड़क पर बैठ गए हैं। इनसे निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इसके अलावा जगह-जगह पर बैरिकेडिंग भी लगी है।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]
लंबे समय से लखनऊ में डटे यह सभी अभ्यर्थी सरकार से नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पिछले कई दिनों ने लक्ष्मण मेला स्थल पर सैकड़ों अभ्यर्थी जमे हुए है। मोर्चा अध्यक्ष गणेश शंकर ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार हमारी मांगों को स्वीकार नहीं करेगी बेमियादी अनशन जारी रहेगा। उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 72,825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की मांग की है। लक्ष्मण मेला स्थल में अभी तक बेमियादी अनशन पर बैठे सात अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ चुकी है।