ADVOCATE लिखकर चोरी की डिस्कवर बाइक चला रहा युवक पुलिस ने दबोचा

Uncategorized

JAILफर्रुखाबाद: चोरी की मोटरसाइकिल पर अधिवक्ता, पुलिस, प्रेस लिखकर चलाना आसान काम होता है| मगर कभी कभी पुंगी ऐसी फसती है कि ये दाव पेच भी काम नहीं आते| कन्नौज से चोरी हुई एक डिस्कवर मोटरसाइकिल 6 महीने बाद नगर के खतराना मोहल्ले के एक युवक से बरामद हुई है| युवक ने मोटरसाइकिल जब्त कर युवक को जेल भेज दिया है|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
खतराना मोहल्ले का राहुल मिश्रा पुत्र ब्रजबिहारी मिश्रा पिछले कई माह से चोरी की मोटरसाइकिल पर अधिवक्ता लिखकर और फर्जी नंबर UP76N1151 डाल धड़ल्ले से दौड़ा रहा था| कल मऊदरवाजा पुलिस को चेकिंग के दौरान राहुल हाथ लग गया| वहाँ चेकिंग के दौरान उसकी गाड़ी पर पड़े नंबर फर्जी पाये गये तो पुलिस ने चेसिस नंबर के आधार पर बजाज एजेंसी से सम्पर्क किया| तफसीस में पता चला कि ये गाड़ी कन्नौज के आदेश दुबे पुत्र ब्रह्माधर दुबे को कम्पनी द्वारा बेचीं गयी थी| खरीददार के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करने पर पता चला कि आदेश की मोटरसाइकिल जुलाई में कन्नौज में चोरी चली गयी थी जिसकी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी| फिलहाल चोरी की मोटरसाइकिल के चक्कर में राहुल को पुलिस ने जेल भेज दिया है|