केजरीवाल ने उपराज्यपाल से मांगे 10 दिन और

Uncategorized

Arvind KejriwalArvind Kejriwalनई दिल्ली: बदलाव की राजनीति का नारा देकर सत्ता के मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक नया राजनीतिक दांव चला है। उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात के दौरान केजरीवाल ने उनसे सरकार बनाने के लिए 10 दिन का वक्त मांगा है। राज्यपाल से मुलाकात के लिए गए केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने सोनिया गांधी और राजनाथ सिंह को एक चिट्ठी भेजी है।

केजरीवाल ने बताया कि चिट्ठी में कहा गया है कि राजनीतिक दल बिना शर्त आम आदमी पार्टी को समर्थन देने के दावे कर रहे हैं, लेकिन राजनीति में बिना शर्त समर्थन दिया नहीं जाता। ऐसे में सोनिया व राजनाथ ये साफ करें कि क्या वो आम आदमी पार्टी के मुद्दों को समर्थन दे रहे हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
केजरीवाल ने उपराज्यपाल से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 7 दिन के भीतर उन्हें सोनिया और राजनाथ का जवाब मिल जाएगा। इसके बाद तीन दिन तक आम आदमी पार्टी इन दोनों नेताओं के जवाब पर विचार करेगी जिसके बाद ही वे दिल्ली में सरकार बनाने के किसी फैसले पर पहुंच सकते हैं।

केजरीवाल के मुताबिक उप राज्यपाल ने उनसे कहा है कि जब वे सरकार बनाने का मन बना लें तब सूचित कर दें। उधर उप राज्यपाल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक फिलहाल दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की संभावना नजर नहीं आ रही। ऐसे में विधानसभा को भंग रखना ऐक रास्ता हो सकता है। उपराज्यपाल सोमवार को अपनी रिपोर्ट गृहमंत्रालय को भेजेंगे और उसमें विधानसभा को भंग रखने की सिफारिश की जा सकती है।