सुब्रत राय को सुप्रीम कोर्ट का अवमानना नोटिस

Uncategorized

subrat saharaसुप्रीम कोर्ट का शिकंजा दिन ब दिन सहारा पर कसता ही जा रहा है| सुप्रीम कोर्ट ने 2जी केस में दखल देने के लिए सहारा के कर्ताधर्ता सुब्रत राय पर अवमानना नोटिस जारी कर दिया| नोटिस जारी करते हुए कोर्ट ने उनसे पूछा है कि उनके खिलाफ अवमानना का केस क्यूं ना चले| कोर्ट ने चार सप्ताह में इस पर जवाब दाखिल करने को कहा है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसके पहले कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय के साथ-2 कंपनी के तीन अन्य निदेशकों वंदना भारद्वाज रविशंकर दुबे और अशोक भारद्वाज के देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी थी| कोर्ट के आदेशानुसार अब सहारा से जुड़ी कोई भी कंपनी अचल संपत्तियों की बिक्री नहीं कर सकेगी| गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद अभी तक सहारा ने निवेशकों का एक भी पैसा नहीं लौटाया है| कोर्ट ने 28 अक्टूबर को आदेश देते हुए कहा था कि सहारा ने सुप्रीम कोर्ट और सेबी से बार-2 सच छुपाया है और उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता| कोर्ट ने कंपनी से बीस हजार करोड़ की संपत्ति के मालिकाना हक के दस्तावेज तीन सप्ताह में सौंपने का आदेश दिया था| दस्तावेज ना सौंपने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने सहारा के विदेश जाने पर रोक लगा दी थी|