FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी के पूर्व महा नगर सचिव सुरेन्द्र सिंह यादव ने पार्टी से बगावत कर दी है और डूडा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार आदि अनियमितिताओं के विरुद्ध कार्यालय के सामने ही क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है | सुरेन्द्र ने जिलाधिकारी को भेजे गए मांग पत्र में कहा है कि यदि तीन दिन के अन्दर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो वह अनशन को भूंख हड़ताल में परिवर्तित कर देंगें | खबर लगी है कि नगर अध्यक्ष महताब खान ने सुरेन्द्र को बिना अनुमति के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अनशन करने को लेकर पार्टी विरोधी कृत्यों में कार्यवाही की चेतावनी दी है| सुरेन्द्र सिंह ने जिन सपाइयो के नाम भ्रष्टाचार की गंगा में गोते लगाने में गिनाये है उनमे से अधिकांश नगर की राजनीति करते है| और अधिकतर तहसील और डूडा के फेरे लगाते मिल जायेंगे|
मांग पत्र में जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय में एक ही पद पर वर्षों से तैनात अधिकारी का तबादला किये जाने कार्यालय में दलालों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने, काशीराम कालोनी में अपात्रों को आबंटित आवास निरस्त कर पात्रों को आबंटित किये जाने की मांग की गयी | कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के लाभार्थियों को तुरंत ही चेक व किट दिए जाने, डूडा कार्यालय द्वारा अमानक निर्माण कार्य की जांच कराये जाने, प्रस्तावित सड़क के दोनों तरफ नालियों के स्थान पर एक तरफ ही नाली का निर्माण कराने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी है |
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वर्षों से एक ही पद पर जमे अधिकारी पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह अपने चहेतों को ही कार्य आबंटित करने में मनमानी करते हैं | पूर्व टीएससी मेम्बर सुरेन्द्र सिंह ने हैवातपुर गढ़िया कालोनी में रहने वाले ब्रजेश की पत्नी रीता देवी के नाम आवास का आबंटन किये जाने की मांग करते हुए अवगत कराया गया कि २६ जनवरी को ब्रजेश के पुत्र की पानी के टैंक में डूब जाने से मौत हो गयी थी | मौके पर गए उप जिलाधिकारी व तहसीलदार ने ब्रजेश को आवास आबंटित किये जाने का वादा किया था |
तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता नरेश गुप्ता एडवोकेट, फरहत अली खां एडवोकेट आदि लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर सपा नेता की हौंसला आफजाई की | सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मैंने डूडा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी के नताओं को अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुयी | वह अपनी जिम्मेदारी पर अकेले ही भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ेंगें | यदि पार्टी उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई करती है तब भी वह भ्रष्टाचार के खिलाफ बगावत करते रहेंगें | सपा के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव एवं महानगर अध्यक्ष महताब खां ने बताया कि सुरेन्द्र सिंह ने अनशन करने के सम्बन्ध में पार्टी को कोई जानकारी नहीं दी है