लेनदेन के विवाद में दो पक्षों में असलहे तने, फायरिंग, सपा नेता को पीटा

Uncategorized

FARRUKHABAD : राइफल क्लब के सदस्य सपा नेता आनंद विक्रम सिंह की कार व नगदी एक व्यक्ति के द्वारा लूट लिये जाने के बाद सूचना पर पहुंचे आनंद व उनके समर्थकों का दूसरे पक्ष से विवाद हो गया। इस दौरान मारपीट के साथ फायरिंग भी हुई। मारपीट में आनंद विक्रम सिंह घायल भी हो गये।ANAND VIKRAM SINGH ELIYAS BITTU PARMAR

शहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरी मस्जिद के निकट आनंद विक्रम सिंह की एम्बेसडर कार गंगानगर निवासी उनका चालक श्याम लेकर जा रहा था। उसी दौरान आनंद विक्रम सिंह का पूर्व चालक दिनेश निवासी सुनहरी मस्जिद ने मोहल्ले के ही निकट एम्बेसडर कार के चालक श्याम को रोक कर एम्बेसडर अपने कब्जे में ले ली और उसमें रखा एक लाख 60 हजार रुपये भी छीन लिये। गाड़ी बाग कूंचा मोहल्ले की गली में खड़ी कर दी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

मामले की जानकारी अपने मालिक आनंद विक्रम को दी। आनंद विक्रम समर्थकों के साथ shivamअसलाह लेकर बागकूंचा पहुंचे। जहां मौके पर मौजूद शिवम पुत्र सुशील मिश्रा के साथ पहले उनका विवाद हो गया। शिवम ने यह जानकारी आकर अambesdarपने घर पर दी। दरअसल शिवम रामखिलावन मिश्रा उर्फ खिलौना व पूर्व जिला पंचायत सदस्य टिंकू मिश्रा का भतीजा है। शिवम के साथ मारपीट की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में लोग वहां इकट्ठे हो गये और आनंद विक्रम सिंह व उनके समर्थकों को घेर लिया। मारपीट के दौरान आनंद विक्रम की लाइसेंसी राइफल भी छीन ली गयी। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।

सूचना मिलने पर स्वाट टीम के यतेन्द्र यादव फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और रामखिलावन मिश्रा के पिता विद्यासागर मिश्रा को हिरासत में ले लिया। आनंद विक्रम का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।